जबलपुरमध्य प्रदेश

उमरिया : लोकायुक्त ने SI और ASI को 4500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, मछली चोरी के मामले में मांगे थे 25 हजार रुपए

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को लोकायुक्त रीवा की टीम ने उमरिया जिले की अमरपुर पुलिस चौकी में बड़ी कार्रवाई की। यहां एसआई एवं एएसआई सहित एक ग्रामीण को 4500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मछली चोरी के प्रकरण में 25 हजार रुपए की घूस मांगी थी।

चोरी के मामले में मांगी 25 हजार की घूस

लोकायुक्त पुलिस को फरियादी चंदन लोनी पुत्र जंबे लोनी निवासी खलोद ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की। शिकायत में बताया कि मछली चोरी के एक प्रकरण में अमरपुर चौकी थाने में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। लोकायुक्त टीम द्वारा प्राप्त आवेदन की सत्यता की जांच की गई। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई।

पुलिस चौकी में रिश्वत लेते धराए

शनिवार को दोपहर रीवा लोकायुक्त की टीम ने अमरपुर पुलिस चौकी में दबिश दी। यहां लोकायुक्त की टीम ने सब इंस्पेक्टर अमित पटेल, सहायक उपनिरीक्षक सोहन लाल और एक ग्रामीण मोहम्मद सत्तार को 4500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त रीवा के डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 5 घायल; मवेशी चराने गए थे 10-12 लोग

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button