
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक साथ खेत गए किसान दंपती के शव खेत में बने मकान में मिलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, मोहखेड़ थाना अंतर्गत ग्राम मऊ में बीमारी से परेशान होकर एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पति की मौत का सदमा उसकी पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, मऊ में रहने वाला किसान राजू दहेजवार (43 वर्षीय) पिछले कई दिनों से पेट दर्द की समस्या से जूझ रहा था। गुरुवार को अपनी बीमारी से तंग आकर राजू ने खेत में बने मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, उसकी पत्नी संगीता दहेजवार (38 वर्षीय) का शव भी उसी घर में मिला। परिजनों ने बताया कि लंबे समय से राजू का नागपुर में इलाज भी चल रहा था, लेकिन आराम नहीं मिल रहा था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : घर में आग लगने से एक मासूम की मौत, परिवार के 4 लोग झुलसे; सांसद नकुलनाथ ने जताया दुख
जांच में जुटी पुलिस
मोहखेड़ पुलिस के अनुसार, महिला की मौत कैसे हुई इसकी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगी। प्रथम दृष्टया महिला की मौत का कारण पति की मौत का सदमा माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : ऐतिहासिक गोटमार मेले में 150 से ज्यादा घायल, पत्थरबाजी जारी; देखें Video