
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को आगजनी की घटना सामने आई है। मेहगांव स्थित सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। आग की लपटों से सब्जी मंडी की 20 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मेहगांव पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कब हुआ हादसा ?
मेहगांव में मुरैना तिराहा स्थित सब्जी मंडी है। सब्जी मंडी में व्यापारी रोजाना की तरह गुरुवार देर शाम अपनी दुकानें बंद कर घर गए थे। देर रात मंडी में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही भिंड, मेहगांव और गोहद से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने का कारण ?
आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें एक दुकान से दूसरी दुकान तक होते हुए कई दुकानों तक पहुंच गई। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्रशासन ने आर्थिक सहायता की घोषणा की
इस वारदात में सब्जी व्यापारियों का 5 लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। बता दें कि व्यापारियों को जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- खरगोन में हिंसा के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला, मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर कही ये बात