भोपालमध्य प्रदेश

MP में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिखेगा मौसम में बदलाव, इन जगहों पर हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

मध्यप्रदेश के मौसम में 6 जनवरी से प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ सामने आने पर बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण है। जिससे प्रदेश के मौसम में हल्के बदलाव का संकेत मिल रहा है। बता दें कि जबलपुर और पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री ऊपर जा सकता है।

ये भी पढ़ें : MP में कोरोना की रफ्तार तेज: 24 घंटे में 1033 नए केस दर्ज, इंदौर में सबसे ज्यादा 512 मामले; शिवपुरी SP भी संक्रमित

ग्वालियर चंबल संभागों में बारिश का पूर्वानुमान!

ग्वालियर और चंबल संभागों के अलावा नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़ और विदिशा में गुरुवार को बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी का असर कुछ कम होकर दिन में बादल रहने का अनुमान है और रात के वक्त वर्तमान तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो सकता है।

ये भी पढ़ें : दमोह: शराब-होटल कारोबारी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, सुबह 5 बजे टीम ने दी दबिश

गरज-चमक के साथ यहां होगी बारिश

राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान उज्जैन, आगर, शाजापुर, देवास, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, दतिया, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओला, बारिश और गरज-चमक के साथ ओले गिर सकते हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button