ताजा खबरराष्ट्रीय

‘अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो गुजिया खाना पड़ेगा…’ पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान

संभल में आगामी ईद, नवरात्रि और रामनवमी के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो बदले में उसे गुजिया भी खानी पड़ेगी।

भाईचारा बनाए रखने के लिए एक-दूसरे की चीजें खानी होंगी

बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि एक पक्ष अगर दूसरे पक्ष के त्योहारों में भाग नहीं लेता या उनकी चीजें नहीं खाता तो भाईचारा खत्म हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी विशेष समुदाय का पक्ष लेना नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के बीच सौहार्द और शांति बनाए रखना है।

सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “मेरा 52 जुम्मा और होली वाला बयान इतना ही गलत था तो क्यों हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट नहीं जाया गया, मुझे सजा करवाते।”

दंगों और गिरफ्तारियों पर भी दी सफाई

सीओ अनुज चौधरी ने संभल में हुए दंगों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में केवल संभल में ही हिंसा देखने को मिली। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति बिना सबूत के जेल नहीं जा रहा है।

उन्होंने कहा, “इस दंगे में ढाई हजार लोगों के नाम सामने आए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी के साथ अन्याय कर रहे हैं। जांच के बाद जिनके खिलाफ ठोस सबूत मिल रहे हैं, केवल उन्हीं को गिरफ्तार किया जा रहा है।”

ये भी पढ़ें- भारत ने अमेरिकी पैनल की रिपोर्ट को पक्षपाती बताते हुए किया खारिज, RAW पर बैन की थी मांग, विदेश मंत्रालय ने कहा- रिपोर्ट का हकीकत से कोई वास्ता नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button