क्रिकेटखेलताजा खबर

तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ा, टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से जीती

मालाहाइड। भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को यहां तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। भारत ने इसके साथ ही तीन मैच की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में खेलते हुए भारत ने वर्षा से प्रभावित पहला मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर दो रन, जबकि दूसरा मैच 33 रन से जीता था।

बारिश के कारण अंतिम टी20 में टॉस भी नहीं हो सका। कई बार निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच शुरू होने के निर्धारित समय से तीन घंटे बाद इसे रद्द करने का फैसला किया। यह श्रृंखला चोट के बाद वापसी कर रहे दो तेज गेंदबाजों बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए अच्छी रही। दोनों ने दो मैच में चार-चार विकेट चटकाए। इन दोनों की अब 30 अगस्त से शुरू हो रहे एकदिवसीय एशिया कप में कड़ी परीक्षा होगी। पांच अक्टूबर से स्वदेश में शुरू हो रहे आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप को देखते हुए बुमराह की फॉर्म और फिटनेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

बुमराह की अगुआई में खेल रहे युवा खिलाड़ियों को इस श्रृंखला से अगले महीने चीन में होने वाले एशिया कप की तैयारी का मौका मिला जहां भारत अपनी दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं। चीन में टीम की अगुआई करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज दौरे पर अधिकतर समय बाहर बैठने के बाद लगातार दो मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने रविवार को भारत की 33 रन की जीत के दौरान अर्धशतक जड़ा। इस श्रृंखला को हालांकि आईपीएल सनसनी रिंकू सिंह के पदार्पण के लिए भी याद किया जाएगा जो अपनी एकमात्र पारी में प्रभाव छोड़ने में सफल रहे।

भारतीय क्रिकेटरों ने ‘चंद्रयान-3’ की सॉफ्ट लैंडिंग का जश्न मनाया

भारत के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने बुधवार को चंद्रयान-3 के लैंडर मॉड्यूल ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की सफलता का जश्न मनाते हुए इस उपलब्धि को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया। बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से कुछ घंटे पहले टीवी पर चंद्रयान-3′ के लैंडर मॉड्यूल के सॉफ्ट लैंडिंग के अपडेट देखते हुए जश्न मनाती दिखी। बीसीसीआई ने एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, डबलिन से इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। भारत के विक्रम लैंडर ने जिस क्षण चंदमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह को सफलतापूर्वक छुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button