ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

होम डेकोर में आए कप केक कैंडल्स, फेब्रिक तोरण, स्वास्तिक और दीये से सजी वुडन चौकी

दीपावली को लेकर घरों में होम डेकोर की शॉपिंग हुई शुरू, ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स भी आए

दीपावली को लेकर घरों में होम डेकोर की शॉपिंग भी शुरू हो चुकी है। सभी कुछ नया और यूनिक होम डेकोर चाहते हैं ताकि उनका घर भी फेस्टिव लुक में नजर आए। मार्केट में डिजाइनर प्रोडक्ट्स की भरमार है, लेकिन कुछ प्रोडक्ट हैंडमेंड और ट्रेडिशनल कारीगरी का संगम हैं, जिनसे अपने घर को कुछ अलग अंदाज में सजाया जा सकता है। होम डेकोर में इस बार कैंडल्स में काफी नई तरह की डिजाइन्स आईं हैं तो वहीं तोरण प्लास्टिक फ्री कलेक्शन में आए हैं। क्ले और टेराकोटा के बने डिजाइनर दीपक और पीतल की उरली से पूजाघर को सजाया जा सकता है।

फेब्रिक स्क्रेप से बने वंदनवार

वंदनवार में प्लास्टिक की अधिकता होती है इसलिए जिन लोगों को पर्यावरण की फ्रिक हैं, वे हैंडमेड पेपर और फेब्रिक स्क्रेप से बने वंदनवार पसंद कर रहे हैं, भले ही यह महंगे हो लेकिन इन्हें भी इस बार तैयार किया गया है।

हैंड प्रिंटेड वुडन चौकी

इस बार दीपावली के लिए हैंड प्रिंटेड वुडन पूजा चौकी आईं हैं जिसमें लक्ष्मी जी के चरण के अलावा स्वास्तिक और दीपक का डिजाइन बनाया गया है।

कप केक कैंडल

फूलों व पत्तियों की डिजाइन वाली कैंडल तो काफी देखी जाती हैं लेकिन इस बार कप केक के डिजाइन वाली टेक्सचर कैंडल आईं हैं, जो कि बिल्कुल असली कप केक की तरह दिखती हैं।

राजस्थानी कुशन कवर

राजस्थानी प्रिंट्स हमेशा से ही चॉइस रहे हैं। सिल्क फेब्रिक के ऊपर हैंड प्रिंटेड राजा-रानी और हाथियों की डिजाइन बनी है। इसके अलावा पक्षियों की डिजाइन वाले कुशन कवर भी खास हैं।

उरली विद स्टैंड

पूजा के समय लगाने के लिए तीन अलग-अलग साइज की उरली का आईं हैं जिसमें दीपकों को सजा सकते हैं। यह उरली पीतल की है जो कि काफी सुंदर कार्विंग से तैयार की गईं हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button