
जबलपुर। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लंबित मामले में फरार एवं उद्घोषित इनामी आरोपियों की तलाश पतासाजी कर अविलंब गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया गया है। इस पर थाना पनागर पुलिस ने 2 वर्ष से फरार 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: सीधी में लोकायुक्त की कार्रवाई: सहायक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, बिजली चोरी के केस की धमकी देकर मांगी घूस
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी ने बताया कि खाना पनागर के अपराध 1019/19 धारा 147, 148, 294, 323, 325, 30, भादवि एवं एससीएसटी के प्रकरण में सोनू यादव पिता ओमकार यादव निवासी नई बस्ती परियट पनागर का घटना दिनांक से फरार था। पकड़े न जाने पर सोनू की गिरफ्तारी पर एसपी बहुगुणा द्वारा 5 हजार रुपए के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
पुलिस को 25 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी सोनू अपने घर आया हुआ है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुए प्रधान आरक्षक सुशील त्रिपाठी एवं आरक्षक देशपाल की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। प्रकरण में पिछले 2 वर्ष से फरार सोनू की विधिवत गिरफ्तारी करते हुए कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।