अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के रामबन में लैंडस्लाइड से एक व्यक्ति की मौत, 6 घायल; नदी में गिरी कई गाड़ियां

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को लैंडस्लाइड का मामला सामने आया है। रामबन जिले में लैंडस्लाइड के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रामबन) मोहिता शर्मा ने बताया कि रामबन शहर के सेरी गांव के पास 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है और राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। भूस्खलन से अब तक दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नदी में कई गाड़ियां गिरी हैं। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आज की अन्य खबरें….

फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, 6.0 तीव्रता मापी गई

फिलीपींस के मनीला में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे महसूस किए गए। इसका केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा। हालांकि, किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले 16 फरवरी को फिलीपींस के मस्बाते में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र मुख्य द्वीप मसबाट पर उसोन नगर पालिका में मिआगा के निकटतम गांव से 11 किलोमीटर (सात मील) दूर था।

हिमाचल प्रदेश : सोलन में इनोवा ने 9 लोगों को कुचला, 5 की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर इनोवा कार ने 9 लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से गंभीर 2 घायलों को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं, अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद MMU अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

लैंड फॉर जॉब केस : आज लालू यादव से पूछताछ करेगी CBI, बेटी मीसा के निवास पहुंची टीम

पटना। लैंड फॉर जॉब केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बाद आज सीबीआई लालू यादव से पूछताछ करेगी। लालू यादव की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित निवास पर सीबीआई की टीम पहुंच गई है। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को लालू यादव की पत्‍नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से 5 घंटे पूछताछ की थी। बता दें कि सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 14 लोगों पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधान के तहत आपराधिक षड़यंत्र के आरोप हैं। इस मामले में 15 मार्च को इन सभी आरोपि‍तों की कोर्ट दिल्‍ली राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button