अन्यखेल

Commonwealth Games : बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल से हटीं, इस वजह से छोड़ा रिंग

भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल से हट गई हैं। शुक्रवार को पैर में चोट के कारण मैरी कॉम को ट्रायल के बीच से हटना पड़ा। मैरीकॉम 48 किलोग्राम के सेमीफाइनल के पहले दौर में चोटिल हो गईं। उनके हटने के बाद हरियाणा की नीतू ने ट्रायल के फाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें: Mithali Raj Retirement : मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच

रेफरी ने नीतू को किया विजेता घोषित

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम के हटने से हरियाणा की नीतू को फायदा हुआ। वो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के फाइनल में पहुंच गईं। 39 साल की इस खिलाड़ी ने उठ कर प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की, लेकिन एक दो मुक्का लगने के बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बायां पैर पकड़कर बैठ गईं। उन्हें इसके बाद रिंग से बाहर जाना पड़ा और रेफरी ने नीतू को विजेता घोषित कर दिया। सबसे सफल भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने अगले महीने बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स पर ध्यान देने के लिए वर्ल्ड चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों से नाम वापस ले लिया था।

मैरी कॉम के पास था आखिरी मौका

इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन ने ओलिंपिक में भाग लेने की अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की है। मैरी कॉम 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलो वेट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। मैरी कॉम 39 साल की हो चुकी हैं। ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स उनके करियर का आखिरी इवेंट था। वहीं एशियन गेम्स चीन में बढ़ते कोरोना के मामले की वजह से टाला जा चुका है। जबकि 2024 में पेरिस में होने वाले ओलिंपिक गेम्स से पहले वह 40 साल की हो जाएंगी, ऐसे में इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन के नियमों के तहत ओवरऐज की वजह से वह भाग नहीं ले पाएंगी।

28 जुलाई से होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं। पहली बार गेम्स में महिला क्रिकेट को भी इसमें शामिल किया गया है। टी-20 के मुकाबले इसमें होंगे। इसमें भारतीय टीम भी शामिल हो रही है। गेम्स की बात की जाए तो, लगभग 72 देश के खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे। इंग्लैंड में तीसरी बार गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 1934 में लंदन और 2002 में मैनचेस्टर में गेम्स के आयोजन हो चुके हैं।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button