राष्ट्रीय

Mumbai Building Collapse: बांद्रा में बिल्डिंग गिरने से 1 मजदूर की मौत, कई घायल; सभी बिहार के रहने वाले

मुंबई के पश्चिमी बांद्रा के शास्त्री नगर इलाके में एक बिल्डिंग का ढांचा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायल होने वाले सभी मजदूर हैं और बिहार के रहने वाले हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा बुधवार देर रात करीब 12.15 बजे हुआ। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि पहली मंजिल पर मौजूद और दूसरी मंजिल पर मौजूद लोगों में से एक की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से लगता है कि उस बिल्डिंग के पास एक झोपड़पट्टी को मंगलवार को गिराया गया था। हो सकता है इस वजह से इस बिल्डिंग का सपोर्ट ढीला पड़ा हो और ये हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें- PUBG मर्डर केस में नया मोड़ :आरोपी बेटा बोला- घर पर आता था एक व्यक्ति… एक-दो दिन रुकता था

दो दिन पहले कल्याण में हुआ था हादसा

इससे पहले सोमवार को कल्याणा में नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत की पार्किंग लिफ्ट गिरने से चार मेंटेनेंस कर्मी घायल हो गए थे। घटना शाम करीब 6.30 बजे हुई जब मेंटेनेंस कर्मी कल्याण में 23 मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर लिफ्ट का टेस्ट कर रहे थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button