राष्ट्रीय

राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह : नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न, इन्हें मिला अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया। अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड से भी खिलाड़ियों को नवाजा गया है।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी

नीरज चोपड़ा (ऐथलेटिक्स), रवि कुमार दहिया (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा ऐथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हाकी), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी

प्रीतम सिवच (हॉकी कोच), जयप्रकाश नौटियाल (पैराशूटिंग कोच), सुब्रमण्यम रमन (टेबल टेनिस कोच), डॉ. तपन कुमार (तैराकी कोच), राधाकऋष्णन नायर पी (एथलेटिक्स कोच), संध्या गुरुंग (मुक्केबाजी कोच), सरकार तलवार (क्रिकेट कोच), असन कुमार (कबड्डी कोच), टीपी औसेफ (एथलेटिक्स कोच)

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी

अरविंदर सिंह (एथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (मुक्केबाज), शिखर धवन (क्रिकेटर), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), अभिषेक वर्मा (शूटर), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, रुपिंदरपाल सिंह, अमित रोहिदास, सुमित (हॉकी), बीरेन्द्र लाखरा, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, मंदीप सिंह, विवेक सागर, समसेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार, वरुण कुमार, सिमरजीत सिंह (हॉकी), योगेश, निशाद कुमार, प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सुहास यथिराज (बैडमिंटन), सिंघराज अढ़ाना (शूटर), भाविना पटेल (टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह, सरत कुमार (पैरा एथलेटिक्स)

राष्ट्रीय से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button