इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर: सब इंस्पेक्टर से मारपीट को लेकर दो आरोपी गिरफ्तार, जेल विभाग में पदस्थ कर्मचारी भी शामिल, दो अब भी फरार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार तड़के करीब 5 बजे चार युवकों ने बाणगंगा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का के साथ मारपीट की और जबरन माफी मंगवाते हुए वीडियो बनाया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार हैं। हमलावरों में से एक आरोपी विकास जोबट जेल विभाग में पदस्थ है, जिसकी गिरफ्तार किया गया है। घटना अरबिंदो अस्पताल के पास की है।

कैसे हुआ हमला

मंगलवार सुबह 5 बजे, ड्यूटी पर तैनात एसआई तेरेश्वर इक्का ने अरबिंदो अस्पताल के पास चार युवकों को एक थार जीप में शराब पीते देखा। एसआई ने जब उन्हें रोका और वहां से हटने के लिए कहा, तो आरोपी नशे की हालत में उनसे उलझने लगे। विवाद बढ़ा तो आरोपियों ने एसआई के बैज और वायरलेस सेट छीन लिया। इसके बाद चारों युवकों ने एसआई से मारपीट शुरू कर दी।

गाड़ी में बैठाकर जबरन माफी मंगवाई

मारपीट के दौरान आरोपियों ने एसआई को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाया। विकास जोबट और उसके साथियों ने एसआई से हाथ जोड़कर माफी मंगवाई। उन्होंने मेट्रो निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के सामने एसआई पर वसूली का झूठा आरोप लगाया। घटना के बाद आरोपी एसआई को वहीं छोड़कर फरार हो गए। हमलावरों ने पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एसआई ने मांगी मदद, लेकिन नहीं मिली

जब आरोपियों ने एसआई से मारपीट शुरू की, तो उन्होंने अपने वायरलेस सेट से पुलिस कंट्रोल रूम पर मदद मांगी। काफी देर तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। राहगीरों ने भी इस घटना में हस्तक्षेप नहीं किया और बचाव के लिए कोई आगे नहीं आया।

घटना के बाद पुलिस हरकत में आई

मारपीट के बाद एसआई का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी विकास जोबट जेल विभाग में कार्यरत है। दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस का बयान

मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि हमने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसआई से मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जेल विभाग में तैनात आरोपी विकास जोबट पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- उमरिया में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में तीन महिलाओं समेत चार की मौत, देरी से पहुंची एंबुलेंस

संबंधित खबरें...

Back to top button