अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरव्यापार जगत

ट्रंप ने टाला कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का फैसला, वहीं चीन ने अमेरिका पर लगाया 15% टैरिफ

अमेरिका द्वारा चीन से इम्पोर्ट पर 10% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद चीन ने भी जवाब दे दिया है। चीन ने अमेरिका से आने वाले कोयला, LNG (लिक्विड नेचुरल गैस), कच्चे तेल, कृषि मशीनरी और बड़े इंजन वाली कारों पर 15% टैरिफ लगा दी है। यह फैसला चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने मंगलवार को जारी किया। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी को चीन से इम्पोर्ट पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ युद्ध और कनाडा, मेक्सिको के साथ अमेरिका के रिश्तों में तनाव का असर वैश्विक बाजार पर दिख रहा है। हालांकि, ट्रंप के फैसले के बाद कनाडा और मेक्सिको ने सिक्योरिटी इन्वेस्टमेंट पर फोकस किया है।

कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ फैसले को ट्रंप ने टाला

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का फैसला 30 दिन के लिए टाल दिया है। उन्होंने यह फैसला कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से बातचीत के बाद लिया। ट्रंप ने कहा कि ‘दोनों देशों ने बॉर्डर सुरक्षा को लेकर सहमति जताई है और इसके बाद उन्होंने टैरिफ रोकने से जुड़े आदेश पर हस्ताक्षर भी किए।’

ट्रंप के फैसले पर कनाडा और मेक्सिको की प्रक्रिया

ट्रंप के इस फैसले के बाद कनाडा ने 2 फरवरी को अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसमें 106 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट को शामिल किया गया था। मेक्सिको ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। ट्रूडो ने कनाडा के बॉर्डर सुरक्षा में भारी इन्वेस्टमेंट करने, जॉइंट क्राइम से बचने और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने की योजना बनाई है। इसके लिए कनाडा 200 मिलियन डॉलर खर्च करेगा।

मेक्सिको की राष्ट्रपति का बयान

मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम ने ट्रंप के फैसले को टालने को अपनी बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप से उनकी बातचीत 35 से 40 मिनट चली, जिसमें उन्होंने अमेरिका से मेक्सिको में खतरनाक हथियारों की सप्लाई को रोकने का अनुरोध किया। शिनबाम ने कहा कि इन हथियारों के कारण अपराधी गुटों की ताकत बढ़ रही है।

कनाडा और मेक्सिको के साथ US का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

अमेरिका का कनाडा और मेक्सिको के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (NAFTA) है, जिसके तहत इन देशों के बीच एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट पर कोई टैरिफ नहीं लगता। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में इस समझौते को फिर से संशोधित किया था।

ये भी पढ़ें- अजमेर में IAS-IPS सहित 12 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, डेढ़ साल पहले होटल कर्मचारियों से की थी मारपीट

संबंधित खबरें...

Back to top button