भोपालमध्य प्रदेश

Vidisha News : सड़क हादसे में BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र और दामाद की मौत, भांजी के बर्थडे में शामिल होने गए थे भोपाल

भोपाल/विदिशा। जिले के कुरवाई निवासी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी के बेटे सौरभ सोनी एवं दामाद मोहित नेरकर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ये हादसा शुक्रवार देर रात करीब 1:00 बजे भोपाल में हुआ। इस खबर से कुरवाई तहसील क्षेत्र एवं नगर में शोक का माहौल व्याप्त है।

टक्कर में एयरबैग भी फट गए

जानकारी के अनुसार, पूर्व जिला अध्यक्ष के पुत्र भोपाल अपनी भांजी के जन्मदिन पर भोपाल पहुंचे थे। यहां उन्होंने बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसके बाद होटल में साले और दोस्त के साथ जाकर खाना खाया। कुरवाई लौटते समय 1250 हॉस्पिटल के पास लिंक रोड-1 पर दर्दनाक हादसा हो गया। उनकी कार शिवाजी महाराज चौराहे की रोटरी से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एयरबैग भी फट गए। वहीं कार की पिछली सीट पर बैठा युवक घायल हो गया।

दोनों इकलौते बेटे थे

जानकारी के अनुसार, सौरभ और मोहित अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। सौरभ की शादी 2019 में हुई थी। अभी उनकी कोई संतान नहीं हैं। वह कुरवाई में मैरिज गार्डन का संचालन करते थे। मोहित नरेकर दिल्ली में अमेजन कंपनी में डेवलपर था और कार मोहित की थी। हादसे में कार का पिछला टायर फट गया और ड्राइवर साइड का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। कार ब्रेकर से उछलकर अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज भी चेक करेगी।

इस हादसे की सूचना मिलते ही कुरवाई तहसील क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। कुरवाई तहसील एवं नगर से कई लोग भोपाल सुभाष नगर स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: Sagar News : युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button