
एंटरटेनमेंट डेस्क। लंबे समय के इंतजार के बाद फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। सलमान खान और कटरीन कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का टीजर आउट हो गया है। टाइगर भारत से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगने निकल पड़ा है। टीजर में रॉ एजेंट टाइगर अविनाश सिंह राठौर को रंगे हाथों पकड़ा गया है। भारत के लोग उसे गद्दार मान रहे हैं।
#TigerKaMessage
थ्रिलर, एक्शन और इमोशंस से भरपूर टीजर में टाइगर का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। सलमान कहते हैं- मेरा नाम अविनाश सिंह राठौर है पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं। 20 साल अपना सब कुछ इंडिया की हिफाजत में लगा दिया, बदले में कुछ नहीं मांगा। लेकिन आज अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं। आज आपको ये बताया जा रहा है कि टाइगर आपका सबसे बड़ा दुश्मन है, गद्दार है, टाइगर इज एनिमी नंबर वन।
मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा, उसका बाप गद्दार था या देशभक्त। जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जय हिन्द। टीजर के आखिरी में सलमान कहते हैं कि जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं।
खतरनाक मिशन पर निकले सलमान
टीजर से साफ है कि सलमान यानी टाइगर को अपने बेटे और दुनिया की नजरों में खुद को सही साबित करना है, इसके लिए वह खतरनाक मिशन पर निकल चुके हैं। टीजर के लास्ट में शाहरुख की ‘पठान’ और रितिक रोशन की ‘वॉर’ फिल्म का नाम भी दिखाया गया है। यह मूवी एक्शन और ड्रामे का कॉम्बिनेशन होगी। देखें टीजर
फिल्म में नजर आएंगे इमरान हाशमी, आशुतोष राणा
‘टाइगर 3’ के साथ एक बार फिर भाईजान बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म के पिछले दो पार्ट ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिन्दा है’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी, आशुतोष राणा और रिद्धि दोगरा भी नजर आएंगे।
फिल्म का बजट
यशराज फिल्म्स के बैनर तले टाइगर 3 को बनाया गया है। इसे मनीषा शर्मा ने डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ है। यह अब तक की सबसे महंगे बजट की फिल्म है। बता दें कि यह फिल्म 10 नंवबर यानी दिवाली पर रिलीज होगी।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट का एक्शन अवतार! थ्रिलर फिल्म ‘Jigra’ का टीजर हुआ रिलीज; जानें कब देख सकेंगे मूवी