
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें शादी की तैयारियों के बीच नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सुनार नदी पर बने राजघाट बांध के पास हुआ, जहां दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बारात की चल रही थी तैयारी
जानकारी के अनुसार, तैयब (22) और उसका छोटा भाई अल्ताफ (19) बीना के निवासी थे। दोनों अपने रिश्तेदार गुड्डू खान के घर शादी समारोह में शामिल होने केसली आए थे। परिवार बारात जाने की तैयारियों में व्यस्त था। इसी दौरान दोनों भाई कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ नदी में नहाने चले गए। नहाते समय तैयब का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में अल्ताफ भी डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।
गोताखोरों ने निकाले शव
सूचना मिलते ही केसली पुलिस और स्थानीय गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर पोस्टमार्टम कराया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
शादी की खुशियों के बीच हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। खुशियों से भरा माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Indore News : कूलर गोदाम में लगी भीषण आग, गार्ड जिंदा जला, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा