
भोपाल। राजधानी के बरखेड़ी इलाके में बारिश के कारण 3 मंजिला मकान में दरारें आ गई। लक्ष्मी गल्ला मंडी के पीछे स्थित जोगीपुरा में शुक्रवार शाम 3 मंजिला बिल्डिंग में दरार के बाद झुकने से रहवासियों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना के बाद बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे नगर निगम अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने इस बिल्डिंग को खाली कराया। दोपहर करीब 12 बजे निगम के अतिक्रमण अमले ने इमारत को गिराने की कार्रवाई शुरू की। करीब 6 घंटे की कार्रवाई के बाद नगर निगम प्रशासन ने अवैध इमारात को ध्वस्त कर दिया है।
#भोपाल – बरखेड़ी इलाके में #बारिश के कारण #3_मंजिला_मकान में आई #दरार के बाद #बिल्डिंग को गिराने का काम हुआ पूरा, नगर_निगम के #बुलडोजर को #मकान_गिराने में लगे 5 घंटे, देखें VIDEO | #NagarNigamBhopal #Barkhediarea#municipalbulldozer #3_storeyhouse #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qh20uvqA1L
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 1, 2023
सावधानी पूर्वक बिल्डिंग को तोड़ा
इस दौरान 50 से ज्यादा निगमकर्मी ने जेसीबी की मदद से बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई को अंजाम दिया। सुरक्षा के चलते आसपास रहने वालों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। नगर निगम अमले के द्वारा बहुत सावधानी पूर्वक बिल्डिंग को तोड़ने का काम किया जा रहा है, क्योंकि आसपास मकान बने हुए हैं।
बता दें कि जोन-10 के वार्ड नंबर-42 की जागृति कॉलोनी में करीब 40 साल पहले यह मकान बनाया गया था। कार्रवाई के चलते आसपास 50 मीटर के दायरे में आ रहे मकानों को खाली कराया गया। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था।

खाली कराया मकान
बता दें कि शनिवार सुबह नगर निगम का अमला कार्रवाई करने पहुंच गया था। निगम अमले ने इससे पहले बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों के सामान को सुरक्षित खाली कराया गया। इसके बाद नगर निगम द्वारा इस इमारत को गिराने की कार्रवाई की गई।

बारिश से नींव एक फीट नीचे धंसी
जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग के निर्माण को लेकर भवन अनुज्ञा शाखा से अनुमति नहीं ली गई है। वहीं बारिश की वजह से जमीन व दीवारें गीली होने से इसकी नींव एक फीट नीचे धंस गई। इससे इमारत का अगला हिस्सा नीचे की ओर झुक गया। यह बगल की एक अन्य बिल्डिंग पर जाकर टिक गई है। हादसे की संभावना को देखते हुए आसपास 50 मीटर के दायरे में स्थित मकानों को खाली कराया गया है।
#भोपाल : बरखेड़ी इलाके में #बारिश के कारण 3 मंजिला मकान में आई दरार, बिल्डिंग को गिराने के लिए #नगर_निगम ने कल दिए थे आदेश। बुलडोजर लेकर पहुंचा निगम अमला, खाली कराया जा रहा मकान। देखें #VIDEO @BMCBhopal @CollectorBhopal @MALTIRAIBJP #Rain #Bulldozer #BhopalNagerNigam #Bhopal… pic.twitter.com/76QGtZe02O
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 1, 2023
मकान की दीवारों में आई दरारें
इस बिल्डिंग में चार परिवार किराए पर रहते थे। प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार भवन की दीवारों में 6 इंच की दरारें आ गई हैं। जिससे यह दो हिस्सों में बंट गया है। वहीं नींव भी एक फीट नीचे जमीन में धंस गई है। वहीं इस बिल्डिंग से लगी हुई आधा दर्जन से अधिक इमारतें हैं। इसके गिरने से आसपास के घरों को भी क्षति पहुंच सकती है।