
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रुपयों के लेन-देन पर दो आरोपियों द्वारा पहले तो परिवार को धमकाया गया। फिर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों आरोपियों पर थाने क्षेत्र में 21 से अधिक मामले दर्ज है, जिसमें हत्या अपहरण लूट सहित गए गंभीर अपराध दर्ज है। वहीं पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर दोनों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
घर में घुसकर मारपीट की और लूटे रुपए
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले फरियादी ज्ञासुद्दीन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 16 अप्रैल को इलाके में रहने वाले दो बदमाश अज्जू अजगर और कल्लू ऊर्फ फिरोज फरियादी के घर में पहले बलपूर्वक घुसा जाते हैं और उसके साथ मारपीट कर रुपए लूटकर ले जाया जाते हैं। आरोपी घटना के समय हथियार लेकर फरियादी के घर में घुसे थे। फरियादी के परिवार वालों को गोली मारने की धमकी भी दी गई थी।
#इंदौर : #आजाद_नगर_थाना क्षेत्र में दो आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम दिया। परिवार वालों को गोली मारने की धमकी भी दी गई : #आदित्य_मिश्रा, डीसीपी जोन-1@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pzhnhtayWJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 26, 2023
दोनों पर 21 से अधिक मामले दर्ज
डीसीपी ने बताया कि दोनों ही आरोपियों पर 21 से अधिक मामले दर्ज है। वहीं आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनके सभी पुराने मामले खोज रही है। वहीं आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी पुलिस बात कर रही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए युवक ने किया दुष्कर्म; परिजनों ने आरोपी को पीटा और जुलूस निकाला