
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में खजराना थाना अंतर्गत रविवार रात को एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने खुद अपनी ही जांघ पर गोली मार ली। फिर थाने पहुंचकर खुद पर गोली चलने की झूठी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी।
क्या है पूरी कहानी ?
खजराना डीएसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि घटना आसिफ उर्फ पप्पू के साथ हुई है। उसने पुलिस को बरगलाते हुए कहा था कि वो अपने प्लॉट पर गया था, तभी बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने आसिफ की जांघ पर गोली मार दी। वहीं पुलिस ने गोलीकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आसिफ ने खुद ही अपनी जांघ पर गोली चलाई थी। इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि गोली बहुत करीब से चली और जांच में आसिफ के हाथ से ही गन पाउडर मिला है।
पूछताछ के बाद आसिफ ने कही ये बात
पुलिस ने जब आसिफ से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि आसिफ पर कर्ज ज्यादा हो गया था, जिससे बचने के लिए खुद को गोली मारी थी। वहीं पुलिस अब आसिफ की पिस्तौल की भी जांच कर रही है कि ये लाइसेंसी है या अवैध है।