
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अपने मीडिया विभाग की टीम को मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं मंगलवार को कांग्रेस मीडिया टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। मीडिया विभाग में 3 प्रवक्ताओं को नए उपाध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि कांग्रेस में अपने सक्रिय नेताओं को मीडिया की कमान सौंपी जा रही है। क्योंकि, चुनाव के समय मीडिया टीम की अहम भूमिका रहेगी।
उपाध्यक्ष, प्रवक्ता व संभागीय प्रवक्ता भी बनाए गए
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। जिसमें मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला, संतोष सिंह परिहार और आरपी सिंह बनाए गए हैं। इतना ही नहीं 4 नए प्रवक्ता और 2 संभागीय प्रवक्ता भी बनाए गए। बताया जा रहा है कि इसकी फाइनल लिस्ट पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के पास पहुंची थी।