ताजा खबरराष्ट्रीय

फिरोजाबाद में बेटा बना हैवान, मां की डंडे-सरिया से पीट-पीटकर की हत्या; पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक बेटे ने अपनी मां की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। पुलिस ने रविवार को हत्‍या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में शनिवार देर रात एक युवक ने अपनी मां सुशीला देवी (50) को बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अन्वेष कुमार ने बताया कि, 50 वर्षीय सुशीला देवी की बीती रात उसके बेटे राकेश ने शराब के नशे में किसी बात को लेकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्‍या) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर में 30 IPS सहित 75 अफसरों का तबादला

जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों समेत 75 अधिकारियों का तबादला किया है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में महानिदेशक रैंक का एक अधिकारी, तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP), नौ उप महानिरीक्षक (DIG), 62 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आर के गोयल द्वारा शनिवार रात जारी एक आदेश के अनुसार, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा, डोडा, रियासी, रामबन, पुंछ, किश्तवाड़ और सांबा में नए जिला पुलिस प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार को जेल महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है, जबकि एडीजीपी एस जे एम गिलानी एडीजीपी रेलवे होंगे। एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) विजय कुमार अगले आदेश तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस के प्रमुख और होम गार्ड एवं डीआरआरएफ के कमांडेट जनरल का भी कार्यभार संभालेंगे।

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में गोलीबारी, चार लोगों की मौत

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शनिवार को गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसे हत्या के बाद आत्महत्या का मामला बताया है। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक बयान साझा कर बताया कि, लेर्डो एवेन्यू के 11600 ब्लॉक में गोलीबारी की सूचना मिलने पर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां चार लोग मृत पाए गए, जांचकर्ताओं के अनुसार, यह हत्या के बाद आत्महत्या करने का मामला है। मृतकों के बारे में और कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई गई है और न ही यह बताया गया है कि गोलीबारी क्यों की गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button