
हेमंत नागले, इंदौर। 2 दिन पूर्व शहर के बड़वाली चौकी स्थित एक होटल पर नाश्ता करने आए दो युवकों ने दुकानदार से मारपीट करने के बाद इलाके में पिस्टल लहराकर खौफ पैदा की घटना सामने आई थी। घटना की जानकारी सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा 48 घंटे के अंदर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाश पर 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है और वह सदर बाजार सहित इंदौर के खजराना, आजाद नगर इलाके में घूमकर व्यापारियों के साथ लूट और मारपीट की घटना को अंजाम देता रहता है। वहीं आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
फोटो के आधार पर आरोपी को दबोचा
डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार, बड़वाली चौकी में व्यापारियों को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित की, जिसमें फोटो के आधार पर जाबिर उर्फ जफर खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी इंदौर के खजराना थाना सहित कई अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इसी तरह से डरा धमका रहता है, जिसकी शिकायत शहर के कई थानों पहले से मौजूद है।
#इंदौर : बड़वाली चौकी स्थित एक होटल पर दो युवकों ने तोड़फोड़ कर दुकानदार से की मारपीट। इलाके में पिस्टल लहराकर की खौफ पैदा करने की कोशिश। #वीडियो_वायरल होने के बाद #क्राइम_ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार।@dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore#CrimeBranchIndore #MPNews… pic.twitter.com/odvNGngeZI
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 7, 2023
वहीं क्राइम ब्रांच द्वारा जब आरोपी की तलाश की गई तो शहर के 13 से अधिक थानों में उसके ऊपर गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध थे। वहीं पुलिस आरोपी खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई कर रही है।