इंदौरमध्य प्रदेश

बस-ट्रक की आमने सामने भिंड़त, 7 लोग घायल, गुजरात से कोलकाता जा रही बस धार में हादसे का शिकार

मप्र के धार जिले में मंगलवार को यात्री बस एवं ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में 7 लोग घायल हो गए। वहीं बस चालक बुरी तरह फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से खींचकर चालक को निकाला गया। ये घटना धामनोद गुजरी मार्ग पर ग्राम सराय के बावड़ी पुरा पर हुई।

 

बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर

जानकारी के मुताबिक, बस गुजरात से यात्री लेकर कोलकाता जा रही थी। मंगलवार सुबह 6:45 बजे करीब अचानक बस और आयशर ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में बैठे लोगों को बाहर निकाला।

बस का ड्राइवर अंदर फंस गया था, जिसे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर बाहर निकाला। यहां से गुजर रहे भारुडपुरा डैम के कर्मचारियों ने बस चालक व एक अन्य घायल यात्री को धामनोद अस्पताल ले जाया गया। आयशर वाहन के चालक सहित 4 अन्य यात्रियों को भी धामनोद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: यात्री बस पलटी : महिला की मौत, चार घायल; उज्जैन से बड़नगर जा रही थी बस

बस में 40 यात्री थे सवार

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, यात्रियों के लिए अन्य बस की व्यवस्था की गई। पुलिस ने बताया कि बस क्रमांक जीएच 24 वी 1220 गुजरात हिम्मतनगर से कोलकाता के लिए जा रही थी। जिसमें 40 यात्री सवार थे। मंगलवार सुबह सराय के समय बावड़ी पुरा में सामने से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक एमएच 18 बीएच 246 की आमने-सामने टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें: MP में हो रही भारी बारिश से सरकार अलर्ट, CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक; कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button