
इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में देर रात चोरों ने दावा बोलकर कुछ दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोर इतने शातिर थे कि वह शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कुछ मोबाइल दुकानों को उन्होंने निशाना बनाया। रविवार होने के कारण अभी कितने मोबाइल और नकदी चोरी हुई है, इसका आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है। लेकिन, शहर के बीच इस बाजार में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मोबाइल और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
स्थानीय व्यापारियों द्वारा बताया गया कि चोरों ने चार मंजिला बने इस डॉलर मार्केट में देर रात एक से दो बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया है। बेसमेंट में बनी कुछ दुकानों पर चोरों ने मोबाइल और नकद रुपए पर हाथ साफ किया है। सभी व्यापारियों को सूचना दे दी गई है। सभी व्यापारी डॉलर मार्केट पहुंच रहे हैं और अपनी-अपनी दुकानों में रखे सभी मोबाइल और नकद रुपयों की जानकारी पुलिस से सांझा करेंगे।
#इंदौर : #प्रदेश के सबसे बड़े #मोबाइल_बाजार में चोरों ने बोला धावा, शटर उचकाकर मार्केट में घुसे, कुछ दुकानों को बनाया निशाना; लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, देखें CCTV #VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #Indore @MPPoliceDeptt@CP_INDORE1 #CCTVFootage #Mobile pic.twitter.com/1bjDpnnQ1M
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 8, 2023
घटना को लेकर नरेश मोटवानी द्वारा बताया गया कि डॉलर मार्केट में उनकी रिंकू मोबाइल करके एक दुकान है, जहां पर लगभग 150 से अधिक मोबाइल पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। रिंकू द्वारा बताया गया कि लगभग 17 लख रुपए के मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ किया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एमजी रोड पुलिस चोरों से आगे की जानकारी जुटा रही है।
डॉलर बाजार में हैं 100 दुकानें
व्यापारियों की मानें तो प्रदेश के सबसे अधिक सेकंड हैंड मोबाइल और नए मोबाइल को खरीदने कई जिलों से यहां पर व्यापारी और आम व्यक्ति मोबाइल खरीदने आते हैं। इस पूरे मोबाइल बाजार में 100 दुकान हैं। जहां पर रोजाना लाखों रुपए का व्यापार सिर्फ डॉलर बाजार से ही किया जाता है।