मुंबई। पेटीएम जल्द ही ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसके माध्यम से लोग विदेशों से रिश्तेदारों और दोस्तों से कैश सीधे अपने डिजिटल वॉलेट में पा सकेंगे। इसके लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने रिया मनी ट्रांसफर से करार किया है।
रिया मनी ट्रांसफर यूरोनेट वर्ल्डवाइड का हिस्सा है। यह देशों के बीच मनी की सुविधा देती है। कंपनी का नेटवर्क साढ़े तीन अरब से ज्यादा मोबाइल अकाउंट्स, 40 से ज्यादा मोबाइल अकाउंट्स और वर्चुअल अकाउंट्स को सेवा दे रहा है। यह सर्विस रियल टाइम होती है साथ ही यह कई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है।
नई सर्विस के बारे में पेटीएम ने कहा कि पेटीएम वॉलेट में विदेश से डायरेक्ट मनी ट्रांसफर की सुविधा दे रहा है। इस सर्विस का लाभ उन कस्टमर को मिलेगा जिनका फुल KYC (नो योर कस्टमर) हो चुका होगा।