इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में मकान के छज्जा गिरा, एक व्यक्ति की मौत; पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में एक मकान का छज्जा गिर गया। इस दौरान मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, पुलिस अधिकारियों द्वारा छज्जा गिरने से हुई मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।

सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में एक मकान का छज्जा गिर गया।

जर्जर हो गया था मकान का छज्जा

सिंधी कॉलोनी स्थित गली नंबर 2 की यह घटना बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एक मकान का छज्जा गिरने से दुकान पर सामान लेने आए अधेड़ (50 वर्षीय) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं, मृतक की शिनाख्त किशनलाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मकान का छज्जा बड़ा जर्जर हो गया था, जिस कारण से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मकान मालिक से चर्चा करने के बाद नगर निगम टीम की मदद से दुकान को ही जमींदोज कर दिया है।

मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एसीपी दिशेष अग्रवाल के अनुसार, सिंधी कॉलोनी स्थित सबजी मंडी गली नंबर-2 की यह घटना बताई जा रही है। जब छज्जा अचानक से गिरा और वहां पर सामान लेने आए किशनलाल नामक युवक की मौत हो गई। पुलिस के आला अधिकारी, नगर निगम की टीम और एसडीआरएफ के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। जिन्होंने, तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। घटना के बाद जहां चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई।

(इनपुट – हेमंत नागले)

संबंधित खबरें...

Back to top button