
क्रिकेटर विराट कोहली ने t20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। लेकिन इसके बावजूद भी विराट और रोहित शर्मा BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A प्लस ग्रेड में ही शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI इन दोनों खिलाड़ियों को टी-20 से रिटायरमेंट के बाद भी A प्लस ग्रेड में रखना चाहती है। साथ ही बोर्ड का कहना है कि इन खिलाड़ियों को सामान जरूर मिलना चाहिए। इसलिए इस लिस्ट में शामिल होने से प्लेयर्स को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके साथ श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है। बता दे कि उन्हें घरेलू मैच न खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया गया था।
रोहित, विराट और जडेजा लिस्ट में बरकरार, श्रेयस हो सकते है शामिल
वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा पहले की तरह A+ ग्रेड में बने रहेंगे। ये तीनों खिलाड़ी पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह भी A+ ग्रेड में बरकरार रहेंगे।
वहीं श्रेयस अय्यर ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन दिया। उन्होंने 5 पारियों में 79.41 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए थे। साथ ही वो इस टूर्नामेंट में दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे।
घरेलू क्रिकेट में श्रेयस ने दिया शानदार प्रदर्शन
पिछले साल श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग न लेने के कारण BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया गया था। इसके बाद श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के आखिरी सीजन में मुंबई के लिए पांच मैचों में 480 रन बनाए। इसके अलावा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैचों में 345 रन बनाकर वे चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। श्रेयस ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने पांच मैचों में 325.00 की औसत से 325 रन बनाए।
पहली बार शामिल हो सकते हैं कुछ युवा खिलाड़ी
इसके साथ अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी और और वरुण चक्रवर्ती भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 9 विकेट लिए थे। नीतीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 2024-25 के खेले 12 टी-20 इंटरनेशनल में 200.48 की स्ट्राइक से 411 रन बनाए है।
ये भी पढ़ें- देश में नक्सलवाद से प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर 6 हुई, अमित शाह ने कहा- 2026 तक ‘नक्सल मुक्त भारत’ का लक्ष्य