
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे-मील के खाने में छिपकली निकलने के बाद हंगामा हो गया। दरअसल, नई मंडी थाना इलाके के बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रसोई में बनाए गए मिड-डे-मील खाने से 24 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
ग्रामीणों और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि स्कूल में बनाए जा रहे मिड-डे-मील में छिपकली गिरने से सभी बच्चे बीमार हुए हैं। बता दें कि स्कूल की रसोई में गंदगी होने के कारण अक्सर मक्खी-मच्छर और छिपकली खाने में गिर जाती है। जिस वजह से बच्चों को खिलाया जाने वाला खाना जहरीला होने के कारण बच्चों की हालत खराब हुई है।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में सरकारी स्कूल के 80 बच्चे बीमार, मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिली
छात्र-छात्राओं को उल्टी और लूज मोशन की शिकायत पर स्कूल में कोहराम मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा सभी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा है।