
शहडोल। एक महिला शिक्षक के क्लासरूम में सोने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि क्लासरूम पूरी तरह खाली है। जमीन पर दरी बिछी है, जिस पर स्टूडेंट्स के बैग व किताबें रखी हैं। महिला शिक्षक दरी पर सो रही हैं। मामला ब्योहारी ब्लॉक के अमहाखेरवा प्राइमरी स्कूल का है, जो कि सोमवार दोपहर ढाई बजे सुरेश ने नामक ग्रामीण ने बनाया है। इसके वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही है। हालांकि वीडियो में दोपहर में भोजनावकाश में शिक्षक आराम करती दिखीं।
पैर में दर्द है इसीलिए सोई
वीडियो में शिक्षक अपना नाम रामवती बताती हैं। खुद को शाला प्रमुख भी कहती हैं। वह सोने का कारण अपने पैर में दर्द को बताती हैं। इस पर युवक कहता है कि आप मेडिकल लीव लेकर घर पर आराम कर सकती थीं। इस पर टीचर कहती हैं कि इतने के लिए छुट्टी कहां मिलती है?
मामले की जांच कराएंगे अभी मैंने वीडियो नहीं देखा है। संबंधित बीईओ को स्कूल भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। यदि पढ़ाई के दौरान शिक्षक कक्षा में सोएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -फूल सिंह मरपाचे, जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल