अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में तालाब में डूबने से चार स्कूली छात्राओं की मौत

जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूल से लौट रही चार छात्राओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। थाना अधिकारी घेवर चंद ने बताया कि बिलोदा गांव में स्कूल से लौट रही चारों छात्राओं में से एक छात्रा का तालाब में पांव फिसल गया और वह डूबने लगीं। उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य छात्राएं भी पानी में उतर गईं और तालाब की गहराई में डूबने से चारों की मौत हो गई। चारों छात्राओं की पहचान बिलोदा निवासी कोमल रावत (13), रवीना मीणा (15), नर्मदा मीणा (12) और बालोद निवासी जशोदा मीणा (12) के रूप में की गई है। चारों छात्राओं को तालाब से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

जगदलपुर में फूड पॉइजनिंग से 40 छात्र बीमार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के धरमपुरा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग से 40 किशोर छात्रों के बीमार होने की घटना से हड़कंप मच गया। विद्यालय के 40 बच्चों को अचानक उल्टी होने और तबीयत बिगड़ने के बाद महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इन बच्चों का इलाज जारी है, जबकि घटना के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। घटना की शुरुआत गुरुवार रात को हुई, जब छठी से दसवीं कक्षा के लगभग 300 छात्रों ने रात का भोजन करने के बाद विश्राम किया। रात करीब 12 बजे के बाद कई बच्चों को उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उनके साथी छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना विद्यालय के अधीक्षक को दी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चार एम्बुलेंसों को तत्काल विद्यालय में बुलाया गया। गंभीर स्थिति में 25 बच्चों को रात में ही महारानी अस्पताल ले जाया गया, जबकि शुक्रवार की सुबह बाकी बच्चों को भी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक किरण सिंह देव व अस्पताल पहुंचे। वहीं सहायक आयुक्त गणेश सोरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में विद्यालय के भोजन सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जा रही है और बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगाया जा सके।

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में भूस्खलन, 12 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार सुबह एक घर के भूस्खलन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी बचाव दल ने दी। सरकारी बचाव संगठन ‘रेस्क्यू 1122′ ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि यह दुर्घटना अपर दीर जिले में हुई, जहां पिछले कुछ दिनों से मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है। बयान के अनुसार, मृतकों में तीन महिलाएं, छह बच्चे और तीन पुरुष शामिल हैं, जो एक ही परिवार के सदस्य थे और भूस्खलन के समय घर में सो रहे थे। सभी शवों को घर के मलबे से बरामद किया गया और मलबे को हटाने का कार्य अभी तक चल रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों में अचानक बाढ़, शहरों में जलजमाव और भूस्खलन ही घटनाएं हो रही हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button