भोपालमध्य प्रदेश

बुरहानपुर में मसालों की खेती की कार्यशाला का उद्घाटन, CM बोले- आज देश की जरूरत है कि हम अलग-अलग खेती करें

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुरहानपुर जिले में मसालों की खेती की कार्यशाला का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि दुनिया में मसाले हमारे यहां से जाते रहे हैं। जिस गति से बुरहानपुर में मसालों का उत्पादन हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि मसालों के उत्पादन में और मसालों को प्रोसिस करके एक्सपोर्ट करने में बहुत जल्दी बुरहानपुर का अपना स्थान होगा।

MP की विकास दर सबसे ज्यादा

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश नित नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। इस साल मध्यप्रदेश की विकास दर हिंदुस्तान के राज्यों में सबसे ज्यादा 19.7 प्रतिशत है। इसमें सबसे बड़ा योगदान किसी का है तो कृषि का।

सिंचाई की सुविधाओं का अद्भुत विस्तार किया

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा आज देश की जरूरत है कि हम अलग-अलग खेती करें। हमने सिंचाई की सुविधाओं का अद्भुत विस्तार किया है। गेहूं के उत्पादन में आज हिंदुस्तान मध्यप्रदेश नंबर एक पर पहुंच गया है।

किसानों की मेहनत का कोई जवाब नहीं

सीएम ने कहा कि बुरहानपुर जिला नकदी फसलें लेने वाला जिला है। हमारे परिश्रमशील किसानों की मेहनत का कोई जवाब नहीं, आपने अपनी मेहनत से कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। केला बुरहानपुर की पहचान है। बुरहानपुर कपास के लिए भी जाना जाता है

गेहूं के उत्पादन में आज MP नंबर-1

सीएम शिवराज ने कहा कि हमने कोरोना जैसी महामारी में अद्भुत विकास की दर हासिल की है। कभी साढ़े 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी। आज हम 43 लाख हेक्टेयर में सिंचाई कर रहे हैं। गेहूं के उत्पादन में आज मध्यप्रदेश नंबर एक पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें : इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट का शुभारंभ, CM शिवराज वर्चुअली हुए शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button