ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कैमरा क्लब से जुड़कर स्ट्रीट मूड, हेरिटेज, बर्ड और विंटेज लुक फोटोग्राफी कर रहे यंगस्टर्स

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे आज: भोपाल के अलग-अलग कैमरा क्लब से जुड़े हैं लगभग 2000 फोटोग्राफर्स

यंगस्टर्स के बीच फोटोग्राफी का चलन लगातार बढ़ रहा है क्योंकि यह रूटीन लाइफ से हटकर चीजों को देखने का मौका देता है। दूसरा, इसके जरिए वे अपनी फोटोग्राफी स्किल्स को बेहतर कर पाते हैं क्योंकि वे कैमरा क्लब के साथ जुड़कर फोटोग्राफी करते हैं, जिससे उन्हें अलग-अलग लेवल की फोटोग्राफी करने और देखने का मौका मिलता है साथ ही नए दोस्त भी बनते हैं, जो कि एक कॉमन हॉबी फॉलो करते हैं। पिक्चर परफेक्ट ग्रुप के एडमिन नितेश नागेश कहते हैं, इन दिनों भोपाल के कैमरा क्लब विंटेज लुक, स्ट्रीट मूड, हेरिटेज साइट्स, वाइल्ड लाइफ और बर्ड फोटोग्राफी करना पसंद कर रहे हैं। भोपाल के अलग-अलग कैमरा क्लब से लगभग 2000 फोटोग्राफर्स जुड़े हुए हैं। ऐसे ही कुछ फोटोग्राफर्स से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर बात की जो कि कैमरा क्लब से साथ और प्रोफेशनल फोटोग्राफी भी कर रहे हैं।

मॉन्यूमेंट्स और लैंडस्केप पर काम

मैंने भोपाल कैमरा क्लब के साथ जुड़कर साल 2016 में फोटोग्राफी शुरू की और फोटोग्राफी डिप्लोमा भी किया। यह ऐसी हॉबी है जिससे कैमरे की नजर से चीजें हटकर देखने को मिलती हैं। मैं लैंडस्केप, मॉन्यूमेंट्स, फैशन और लाइफस्टाइल फोटोग्राफी भी करती हूं। मैंने हाल में नरसिंहगढ़ स्थित श्याम सांका की छत्री को शूट किया है।

कभी नहीं छोड़ती कैमरे का साथ

मैं इन दिनों बर्ड फोटोग्राफी पर फोकस कर रही हूं। मैंने पिक्चर परफेक्ट क्लब के साथ जुड़कर फोटोग्राफी शुरू की थी और तब से लगातार अलग-अलग सब्जेक्ट पर फोटोग्राफी करती हूं। मैं बिशनखेड़ी, वन विहार में तो बर्ड फोटोग्राफी करती ही हूं, साथ ही अपने कैमरा का साथ कभी नहीं छोड़ती क्योंकि पता नहीं किसी रास्ते से गुजरते हुए कभी क्या दिख जाए। भोपाल के आउटस्कर्ट्स में फोटोग्राफी करने का अपना आनंद है क्योंकि अभी भी भोपाल में हरियाली वाली बहुत सारी जगह हैं, जहां मौसम बदलने पर प्रवासी पक्षी भी नजर आ जाते हैं। मैंने हाल में ब्राउन फिश आउल का फोटो लिया है। -न्योनिका रावल, फोटोग्राफर

क्लब में हैं 1000 एक्टिव मेंबर्स

भोपाल शहर में ही इतना कुछ कैप्चर करने के लिए है कि कितनी भी फोटोवॉक कर लें हर बार कुछ नया ही निकलता है। भोपाल कैमरा क्लब से 1000 एक्टिव मेंबर जुड़े हैं और हमारे इंस्टापेज से लगभग 10,000 फॉलोअर्स कनेक्ट हैं। हम समयस मय पर टेक्निकल वर्कशॉप कैमरा कंपनीज द्वारा आयोजित कराते हैं। मैं अपनी बात करूं तो मुझे स्ट्रीट फोटोग्राफी के अलग-अलग मूड्स पसंद हैं। जिसमें काफी कुछ एक्सप्लोर कर पाते हैं। मैंने हाल में पुराने शहर में स्थित बेनजीर पैलेस के पास खड़ी पुरानी जीप का फोटो किया जिसमें पौधे उगने लगे हैं और यह बहुत सुंदर फोटो बना। -रतन सिंह, फोटोग्राफर

(इनपुट-प्रीति जैन)

संबंधित खबरें...

Back to top button