इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : सब रजिस्ट्रार के यहां लूट की कोशिश में नया खुलासा… साली और साड़ू के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी साजिश

इंदौर। पिछले दिनों सुदामा नगर स्थित सब रजिस्ट्रार के घर दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश घुसे थे, पुलिस द्वारा शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जहां आरोपियों ने पुलिस को एक फिल्मी कहानी सुनाई थी। आरोपियों का कहा था कि उनकी गाड़ी टकराने के बाद वो बदला लेने की नीयत से सब रजिस्ट्रार के घर गए थे और वहां से फरार हो गए थे। लेकिन, पुलिस को यह कहानी हजम नहीं हुई, यहां पूछताछ में शनिवार रात नया खुलासा हुआ। इस घटना में सब रजिस्ट्रार की पत्नी उसकी साली और साड़ू द्वारा यह लूट की साजिश रची गई थी, जिसमें अन्य दोस्त घर में घुसकर लाखों रुपए पर हाथ साफ करने वाले थे। लेकिन सब रजिस्ट्रार के बेटे द्वारा शोर मचाने पर सभी भाग निकले। वहीं, पुलिस द्वारा साली और उसके दोस्त व साड़ू सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।

क्या है मामला ?

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, सुदामा नगर सेक्टर-ई में रहने वाले सब रजिस्टार कैलाश अहिरवार के घर चार बदमाश घुसे थे। जहां पर पुलिस द्वारा शुक्रवार को अजय चौहान आमीन शाहाबाद और गोलू को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा जब सभी आरोपियों से शक्ति से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कैलाश अहिरवार की पत्नी ने सब रजिस्ट्रार की साली को बताया था कि वह उसे बहुत अधिक परेशान करते हैं। घर खर्च का पैसा तक नहीं देते हैं, जिससे वो काफी परेशान है। घटना में कैलाश अहिरवार की साली ताराबाई को जब पूछताछ के लिए थाने लाया गया तो उसने यह बताया कि उसका जीजा लंबे समय से बहन कविता को प्रताड़ित कर रहा है। घर खर्च के लिए पैसे नहीं देता है, वहीं मानसिक रूप से परेशान करता है। परेशानी को देखते हुए उन्होंने जीजा के साथ यह घटना का प्लान बनाया। कुछ ही दिनों पहले अलमारी में 50 लख रुपए नकदी रखने की बात आई थी। जीजा कैलाश कई बार लाखों रुपए नगद घर में लाता है, लेकिन घर खर्च के लिए पैसे नहीं देता है।

डेढ़ माह से कर रहे थे लूट की प्लानिंग

आरोपी ताराबाई ने बताया कि जब उन्होंने उनकी बहन कविता से बात की तो वह बहुत अधिक परेशान दिखाई दी। जिसके बाद तारा ने बोला कि उसके पति और उसके दोस्तों के साथ घर में ही वारदात करने की प्लानिंग बनाई। जहां वह बुधवार को जब पहुंचे तो उन्हें नहीं मालूम था कि घटना के वक्त कैलाश का बेटा अंकुश भी घर पर रहेगा। आरोपियों को यह जानकारी थी कि हमेशा से ही कविता घर में अकेले ही रहती है, इसलिए वह दोपहर के वक्त घर पहुंचे थे। लेकिन बेटे अंकुश को देखते ही चारों वहां से वारदात को अंजाम दिए  बिना ही फरार हो गए।

पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने के बाद इस घटना में एक-एक करके सभी आरोपियों से बातचीत की तो उन्हें लगभग सभी के फोनों में रिकॉर्डिंग मिली। जिसमें कैलाश अहिरवार की पत्नी कविता ने तारा से बात करते हुए फोन पर यह भी कहा था कि 50 लख रुपए घर में हैं, डाका डालने के बाद 25 लाख तुम ले जाना और 25 लाख मुझे दे देना। इसके बाद ताराबाई के पति ने दोस्तों के साथ रैकी की और बुधवार के दिन डकैती डालने पहुंचे। लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में iPhone का शौकीन चोर : OLX पर आईफोन खरीदने का देता झांसा, फिर मोबाइल लेकर हो जाता फरार

संबंधित खबरें...

Back to top button