
नई दिल्ली। आजकल खाने में कभी कटी अंगुली तो कभी कोई कीड़ा निकलना आम हो गया है। वहीं अब Hershey’s चॉकलेट सिरप की सील बंद बोतल के अंदर एक मरा हुआ चूहा मिला है। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बोतल से बाल निकलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
कहां से किया था ऑर्डर
यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब परिवार ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो साझा करने वाली प्रमी श्रीधर के अनुसार, परिवार के तीन लोगों ने इस चॉकलेट सिरप का सेवन कर लिया, जिसके कारण उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ा। परिवार ने क्विक-कॉमर्स कंपनी ‘जेप्टो’ से यह चॉकलेट सिरप मंगवाया था। उन्हें सील बंद बोतल मिली। मगर उसके अंदर एक मरा हुआ चूहा मिला।
कब की है घटना?
जानकारी के मुताबिक, घटना पिछले महीने की है, जब एक परिवार ने ब्राउनी केक के साथ खाने के लिए Hershey’s का चॉकलेट सिरप ऑनलाइन जेप्टो से ऑर्डर किया था। चॉकलेट सिरप की बोतल सील बंद थी। बताया जा रहा है कि, जब उन्होंने केक पर सिरप डालने की कोशिश की तो उन्हें शक हुआ। सिरप बहुत गाढ़ा था और उसमें से बाल का गुच्छा भी निकला। बाल को देखकर परिवार ने पूरा सीरप एक कप में निकाल लिया।
इस दौरान बोतल से एक मरा हुआ चूहा निकला। उन्होंने इसे पानी से धोकर भी देखा कि कहीं कुछ और तो नहीं है। पर वो मरा हुआ चूहा ही था। हालांकि, कंपनी ने परिवार से संपर्क कर मामले को सुलझाने की बात कही है।
कंपनी ने क्या कहा
चॉकलेट सिरप की कंपनी Hershey’s ने कहा, ‘हेलो। हम इसे देखकर बहुत दुखी हैं। कृपया हमें संदर्भ संख्या 11082163 के साथ बोतल से यूपीसी और विनिर्माण कोड [email protected] पर भेजें ताकि हमारी टीम आपकी मदद कर सके!”
ये भी पढ़ें- Amazon से मंगाया सामान, पैकेट खोलते ही कपल के उड़े होश, अंदर निकला जिंदा कोबरा