ताजा खबरव्यापार जगत

Jio के बाद अब Airtel के भी मोबाइल प्लान महंगे, 3 जुलाई से लागू होंगी नई दरें

टेक डेस्क। देश में सभी मोबाइल प्लान महंगे हो जाएंगे। जियो (Jio) के बाद अब भारती एयरटेल (Airtel) ने भी अपने मोबाइल प्लान्स में 21 प्रतिशत तक इजाफा करने का फैसला लिया है। जियो की तरह अब एयरटेल के भी नए मोबाइल प्लान महंगे होंगे। 3 जुलाई से नई दरें होंगी लागू। कल शाम ही भारती एयरटेल की प्रतिद्वंदी रिलायंस जियो ने भी अपने मोबाइल प्लान में वृद्धि की घोषणा की थी। एयरटेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि मोबाइल सेवाओं की नई दरों की जानकारी दी।

ये होंगी नई दरें

सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली एयरटेल ने मोबाइल सेवाओं की दरों में इजाफे को समय की मांग बताया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से जारी अधिकृत बयान में दावा किया गया है कि इस नए इजाफे से उपभोक्ताओं पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। कंपनी का कहना है कि शुरुआती स्तर के प्लान में 70 पैसे प्रति दिन से कम की वृद्धि की गई है। भारती एयरटेल के मुताबिक, देश में दूरसंचार कंपनियों के लिए मोबाइल का औसत उपयोग पर यूजर 300 रुपए से ऊपर होना चाहिए।

एयरटेल ने अनलिमेटड वॉयस कॉलिंग प्लान की दरों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब 179 रुपए वाला प्लान 199 का, 455 रुपए वाला प्लान 509 का और 1799 रुपए का प्लान 1999 का होगा। इसके अलावा दैनिक डाटा प्लान के तहत 479 रुपए का प्लान 579 रुपए का हो गया है। गौरतलब है कि दरों मे ये इजाफा 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद हुआ है।

वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल भी बढ़ा सकती हैं दरें

हालांकि, कल शाम को जियो के द्वारा मोबाइल प्लान में इजाफे की जानकारी सामने आते ही लोगों ने तरह तरह के कमेंट इंटरनेट पर करना शुरू कर दिए थे। फिलहाल, एयरटेल और जियो के प्लान महंगे होने के बाद ये संभावना है कि जल्द ही वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल भी अपनी दरों में इजाफा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जियो ने दिया जोर का झटका..! 25 प्रतिशत तक महंगा हुआ मोबाइल रिचार्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button