
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन-आगर रोड पर निपानिया गांव के पास बस पलट गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर लापरवाही पूर्वक तेज रफतार से बस चला रहा था। तभी अचानक नेपानिया मेन रोड पर बस पलट गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का सोना और 16 लाख नकदी बरामद; TI सस्पेंड