भोपालमध्य प्रदेश

MP के 3 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा, पीएम मोदी ने की विजेताओं से बातचीत

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने मप्र के तीन बच्चों से भी बात की, जिन्हें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है। इन बच्चों में हरदा के अनुज जैन, अनूपपुर की बनीता दास और इंदौर के अवि शर्मा हैं।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान: बोले- दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को खत्म करने की ले रखी सुपारी, CM शिवराज से मुलाकात पर कही ये बात

पीएम मोदी ने की विजेताओं से बातचीत

पीएम मोदी ने मप्र के मास्टर अवि शर्मा से बात की। मोदी ने कहा कि आप लेखक हैं, व्याख्यान देते हैं और आपने बालमुखी रामायण भी लिखी है। इतना काम कैसे कर पाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने साथ में यह भी कहा कि बचपन बचा है कि वो भी खत्म हो गया है। इस पर अवि ने जवाब दिया कि सब भगवान राम की कृपा के आशीर्वाद से हो पा रहा है। साथ ही अवि ने यह भी कहा कि मोदी ही उनकी प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्‍हें पौराणिक कथाओं से प्रेरणा मिलती है। अवि शर्मा देशभर के 120 विद्यार्थियों को वैदिक गणित पढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें: MP को 3 इनक्यूबेशन सेंटर की सौगात, सीएम शिवराज ने किया भूमिपूजन, बोले- किसानों की प्रगति को मिलेगी नई दिशा

बनिता ने खोजा क्षुद्र ग्रह तो अनुज को मिला ये सम्मान

अनूपपुर की बनिता दास ने नासा स्पेस फाउंडेशन और अंतराष्ट्रीय खगोल शाखा के मिशन में एक क्षुद्र ग्रह की खोज की थी। इसका नाम भी बनिता के ही नाम पर रखा गया है। पीएम मोदी ने बनिता को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा। हरदा के अनुज जैन को ये सम्मान शैक्षणिक क्षेत्र के लिए दिया जा रहा है। अनुज ने तूफान का अनुमान लगाने के संबंध में एक प्रोजेक्ट तैयार किया था। जिसको अंतर्राष्ट्रीय भूविज्ञान संगठन सराहा था। इस प्रोजेक्ट के तहत तूफान आने से करीब 2 दिन पहले ही पता लगाया जा सकता है।

पीएम मोदी ने की एमपी की तारीफ

अवि शर्मा से बात करते हुए पीएम मोदी ने मप्र की तारीफ की। उन्होंने पूर्व सीएम उमा भारती का उदाहरण देते हुए कहा कि उमा भारती जब छोटी थीं, तब गुजरात में उनका कार्यक्रम था। हम भी उन्हें सुनने चले गए, उनकी धारा प्रवाह व्याख्यान सुनकर मैं हैरान रह गया। वह संस्कृत भी बोलती थीं, चौपाई भी बोलती थीं। पीएम मोदी ने बताया कि मप्र में ताकत है, यहां विद्वान बचपन में ही तैयार हो जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बड़े काम करने के लिए उम्र छोटी नहीं होती।

ये भी पढ़ें: Republic Day 2022: लाल परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, कलाकारों ने दी भगोरिया लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति

संबंधित खबरें...

Back to top button