राष्ट्रीय

फिरोजपुर में PM मोदी की सुरक्षा में चूक, रैली रद्द; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट

पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द हो गई है। गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द की गई है। बता दें कि पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक रुका रहा। इस मामले को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट रहे हैं।

‘सुरक्षा में चूक बेहद चिंताजनक’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक बेहद चिंताजनक बात है. प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रास्ते में जाने दिया गया जबकि पंजाब के सीएस और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता साफ है।

‘ये कार्यक्रम रद्द नहीं, स्थगित कर रहे हैं’

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने फिरोजपुर में रैली रद्द होने पर कहा, कई कारणों से प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित नहीं हो रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम ये कार्यक्रम रद्द नहीं स्थगित कर रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर इसे पीएम मोदी के दौरे में सुरक्षा चूक बताया है।

PM : अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि…

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारियों से कहा- अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि में भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button