भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम में 4 युवक नर्मदा नदी में डूबे; गोताखोर ने निकाले शव, बुदनी से स्नान करने पहुंचे थे 6 दोस्त

नर्मदापुरम में नर्मदा नदी में 4 युवकों की डूबने से मौत हो गई। 6 युवक बुदनी से नर्मदा स्नान के लिए नर्मदापुरम के पोस्ट ऑफिस घाट पहुंचे थे। गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर पुलिस, प्रशासन और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे। करीब ढाई घंटे बाद 4 युवकों को रेस्क्यू कर निकाला गया। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: शहडोल में दर्दनाक हादसा: छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही बस पलटी, 3 की मौत, 36 यात्री घायल

गहरे पानी में जाने से डूबे

जानकारी के अनुसार, सभी युवक बुदनी के वर्धमान फैक्ट्री के निवासी है। इनके परिजन फैक्ट्री के कर्मचारी है। रविवार को 6 दोस्त नहाने नर्मदापुरम पहुंचे थे। दोपहर लगभग 1 बजे 4 युवक नहाने नर्मदा नदी में उतरे। 2 युवक ऋतिक शुक्ला और आकाश भारती किनारे पर ही बैठे थे। गहरे पानी में जाने से 4 युवक डूब गए। सूचना मिलने पर एसडीएम वंदना जाट, कोतवाली थाना टीआई संतोष सिंह चौहान, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, होम गार्ड कमांडेंट आरकेएस चौहान पहुंचे है। लगभग ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद युवकों के शवों को निकाला गया।

ये भी पढ़ें: रीवा : परीक्षा देकर घर लौट रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

गोताखोर ने 4 युवकों के निकाले शव

नर्मदा नदी में वर्धमान फैक्ट्री बुदनी निवासी प्रवीण राजपूत पुत्र कृष्ण गोपाल (19), पवीसिंह पुत्र राजेश श्रेष्ठा, विनय बैरागी पुत्र प्रहलाद बैरागी (18), आर्यन पुत्र चतरुराम ठाकुर (18) नहाने के दौरान डूब गए थे। जिससे इनकी मौत हो गई। इनके साथ ऋतिक पुत्र वेदप्रकाश शुक्ला (18) और आकाश पुत्र धुरेन्द्र कुमार (18) भी गए थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button