
झारखंड। धनबाद के एक नीजि स्कूल से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां करीब सौ छात्राओं की शर्ट्स उतरवाईं गईं। उन्हें बिना शर्ट के ही घर भेजा गया। छात्राओं के परिजनों ने धनबाद कलेक्टर से मुलाकात कर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल घटना 9 जनवरी की है, जब 11वीं और 10वीं की छात्राओं के फाइनल एग्जाम से पहले होने वाले प्री-बोर्ड के एग्जाम चल रहे थे। दसवीं की छात्राएं पेन डे मना रही थीं। इसी दिन उनकी आखिरी परीक्षा थी। पेन डे के दौरान छात्राओं ने एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी। लेकिन यह बात स्कूल प्रिंसिपल को रास नहीं आई। प्रिंसिपल ने छात्राओं को पहले डांटा और फिर उसके बाद उनकी शर्ट उतरवा दी। यही नहीं शर्ट उतारने के बाद उसे पहनने नहीं दिया गया। छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनने दिया। ब्लेजर पहनकर ही छात्राएं अपने-अपने घर पहुंची। घर पहुंचकर छात्राओं ने पूरी बात अपने अपने पेरेंट्स को बताई।
प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के पेरेंट्स आक्रोशित हो गए और सभी डीसी कार्यालय पहुंचे। डीसी से स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, स्थानीय विधायक रागिनी सिंह भी अभिभावकों के साथ डीसी कार्यालय पहुंची। जहां डीसी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं स्थानीय विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि यह घटना पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।
मामले में बनाई गई जांच कमेटी
मामला सामने आने के बाद डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल के फरमान के बाद स्कूली छात्राओं को शर्ट उतारकर ब्लेजर में घर जाना पड़ा। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। एक जांच कमेटी बनाई गई है, जांच कमेटी के द्वारा जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।