जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कटनी में मौत का कुआं : दम घुटने से 4 लोगों की मौत, पंप डालने उतरा था किसान… मदद के लिए उतरे बाकि तीन; नहीं मिली ऑक्सीजन, जहरीली गैस ने ली जान

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में कुएं में उतरे चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस के रिसाव की वजह से सभी लोग अंदर ही बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

क्या है पूरा मामला

घटना कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहली गांव की है। यहां रहने वाले सबमर्सिबल गुरुवार (25 जुलाई) शाम पंप डालने के लिए रामकुमार दुबे कुएं में उतरे थे। कुछ देर बाद वो बेहोश हो गया। रामकुमार को बचाने भतीजा निखिल दुबे उतरा, वह भी बेहोश हो गया। जिसके बाद राजेश कुशवाहा, फिर देवेंद्र उर्फ पिंटू कुशवाहा कुएं में उतरे। एक के बाद एक वह दोनों भी बेहोश हो गए।

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और एसपी अभिजीत रंजन समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और रात करीब 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। कई घंटों की मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ऑक्सीजन की कमी, जहरीली गैस की वजह से मौत

चारों को कुएं से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी थी और जहरीली गैस भी बनी हुई थी। जिसकी वजह से  चारों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान

सीएम डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने “X” पर लिखा- कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा के ग्राम जुहली में किसान द्वारा अपने खेत के कुएं में सबमर्सिबल मोटर पंप लगाते समय जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना में 4 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का समाचार हृदयविदारक है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। ।। ॐ शांति ।।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : मध्य प्रदेश में बारिश ने पकड़ी रफ्तार, भोपाल समेत कई जिलों में अलर्ट; अब तक 14.6 इंच पानी गिरा

संबंधित खबरें...

Back to top button