
रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम पश्चिम रेलवे मंडल के दाहोद रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में सामान सहित प्लेटफार्म पर गिर गई। इस दौरान वह ट्रेन की पटरी के नीचे आ जाती अगर आरपीएफ रेलवे के सहायक उपनिरीक्षक ने भागकर महिला को प्लेटफार्म पर खींच लिया।
महिला को तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रेन से गिरने और घसीटने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को पैर में फैक्चर होना बताया है। जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई गई।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
रतलाम पश्चिम रेलवे मंडल के दाहोद स्टेशन पर 10 फरवरी 23 की शुक्रवार शाम लगभग 5 बजकर 40 मिनिट पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी अनुसार, ट्रेन न. 19339 दाहोद-भोपाल इंटरसिटी अपने निर्धारित समय पर दाहोद से रवाना हुई।
#रतलाम : दाहोद रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरी महिला, सहायक उप निरीक्षक ने भागकर महिला की जान बचाई, हादसे का #सीसीटीवी सामने आया@RailMinIndia #RailwayStation @RatlamDRM #Woman @MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HMfkKNwLgH
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 12, 2023
इस दौरान एक महिला अपने सामान के साथ चलती गाड़ी से हड़बड़ाहट में उतरने लगी और चलती हुई ट्रेन से गिरकर घिसटते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गई। इस दौरान नाइट ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल परमार तथा कांस्टेबल मदनसिंह वास्कले के द्वारा भागते हुए महिला को सुरक्षित ट्रेन के पास घसीट कर निकाला और उसे 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
गलती से दूसरी ट्रेन में बैठी महिला
घायल महिला ने पूछताछ में अपना नाम मैसा पति पार सिंह निनामा उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी – टांडी फलिया, खरोदा जिला दाहोद (गुजरात) बताया। वह अपनी बेटी के पास वडोदरा जा रही थी, लेकिन वह गलती से दूसरी गाड़ी में बैठ गईं और हड़बड़ाहट में लापरवाही से चलती गाड़ी से उतरते समय गिर गई।
महिला के पैर में फ्रैक्चर आया
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि घटना 10 फरवरी शुक्रवार की शाम के समय की है। एक महिला चलती गाड़ी में ट्रेन से उतरने के दौरान गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई, जिसे आरपीएफ के उप निरीक्षक और कॉन्स्टेबल ने दौड़कर महिला को बचाया है ओर 108 एम्बुलेंस को सूचना कर उक्त घायल महिला को उचित चिकित्सा हेतु सरकारी हॉस्पिटल दाहोद ले जाया गया। जंहा महिला का बाएं पैर जांघ से फ्रेक्चर होना पाया गया है। महिला के परिवार को फोन से सूचित किया गया तथा उनके परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए है।
ये भी पढ़ें: इंदौर की संस्था में 2 साल पहले भी नाबालिग के साथ हो चुका है रेप, आरोपी ने गिरवा दिया था डेढ़ माह का गर्भ