
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी, तो शहडोल को संभाग बनाकर विकास को गति देने और मेडिकल कॉलेज देने का भी काम हमने किया है। जब कांग्रेस का राज था तो शहडोल को अपमानित करने का काम किया गया, शहडोल तोड़ दिया गया।
माफियाओं से छीनी जमीन पर बनेंगे मकान : सीएम
जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज शहडोल का विकास का स्वरूप दिखाई दे रहा है। मेडिकल कॉलेज मांगा हमने दिया। हमने माफियाओं और गुंडों से जमीनें छीनी हैं, उस जमीन को गरीबों को देकर मकान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 21000 एकड़ जमीन खाली कराई है, उस पर बनाए जाएंगे। कोई बिना इलाज के ना रहे ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
पढ़ाई की फीस मामा भरेगा : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा, हमने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना बनाई, ताकि गरीब के बच्चे भी पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बन सकें। मेरे बच्चों मन लगाकर तुम केवल पढ़ाई करो, तुम्हारी शिक्षा की राह में कोई बाधा नहीं आने दूंगा। पढ़ाई की फीस मामा भरेगा। कमलनाथ ने संबल जैसी योजना बंद कर दी मामा ने फिर चालू कर दी है। मेरे बच्चों, तुम नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनो। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में हमारे युवा बेटे-बेटियों को बैंक लोन देगा और इसकी गारंटी हमारी सरकार देगी एवं ब्याज पर सब्सिडी भी देगी।
कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी पर लटका देंगे : सीएम
सीएम शिवराज ने आगे कहा, चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। मासूम बेटी से यदि कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। मकान पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। फुटपाथ पर सामान रख कर बेचने वाले हाथ ठेला वाले सब्जी बेचने वाले चाय बेचने वाले जूता सीने वाले सब को काम धंधे के लिए मदद दी जाएगी। बिना गारंटी के हमने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत सभी को 10000 दिया है।
ये भी पढ़ें: लंपी वायरस को लेकर एक्शन में CM शिवराज ! बोले- संक्रमित पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित करें, टोल फ्री नंबर जारी
ग्रीन हाईटेक और स्मार्ट शहडोल बनाएंगे : सीएम
सीएम ने कहा कि शहडोल में विकास के जितने चिह्न दिखाई दे रहे हैं यह सारे के सारे बीजेपी की सरकार ने स्थापित किए हैं। कांग्रेस तोड़ती है, भारतीय जनता पार्टी जोड़ती है। मेरे भाइयों-बहनों, हम शहडोल को ग्रीन, स्मार्ट और हाईटेक बनाएंगे। आधारभूत ढांचों के विकास से लेकर आपके जीवन को सुगम बनाने वाले प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
कांग्रेस छोड़कर लोग जा रहे हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा आज भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इसी कांग्रेस ने 1947 में सत्ता की चाह में भारत को तोड़ने का काम किया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और पूरे भारत में कांग्रेस को लोग छोड़ छोड़कर जा रहे हैं।