
ग्वालियर के कॉलेज में बेटे का एडमिशन कराने जा रहे पिता को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। पिता और बेटा एक बाइक से कॉलेज जा रहे थे, तभी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। पिता को रौंदते हुए कार चालक भाग गया। अस्पताल में डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया। बेटे को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
कॉलेज में एडमिशन कराने जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, भिंड के ग्राम अखवार के रहने वाले रामकुमार कुशवाह अपने बेटे विशाल (18) का ग्वालियर के कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए जा रहे थे। बिजौली इलाके में मोहरमान का पुरा और रतबई गांव के बीच मोड़ पर तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारी। जिसमें दोनों सड़क पर गिर गए, कार चालक रामकुमार को रौंदता हुआ भाग गया। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक मदद के लिए रुके। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवाया, लेकिन जब तक पिता की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिजौली थाना ने बताया कि पिता-पुत्र की बाइक में टक्कर मारने वाली कार की पहचान नहीं हो सकी है। अभी अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। कार की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शहडोल में पेड़ से टकराई कार, दो शिक्षकों की मौत; चुनाव ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे घर
ये भी पढ़ें: सतना : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत, RI समेत 4 कर्मचारी घायल