भोपालमध्य प्रदेश

MP में फिर गरमाई सियासत: सीएम हाउस घेराव की चेतावनी पर नोटिस, तन्खा और कमलनाथ का बीजेपी के कार्यक्रमों पर हमला

भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत शांत नहीं हो रही है। ओबीसी के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव की चेतावनी पर एसीपी के नोटिस से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला।

ये भी पढ़ें: शिर्डी में शिवराज: मुख्यमंत्री ने साईंबाबा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देश के कल्याण के लिए की प्रार्थना

थाना टीटीनगर से नोटिस जारी

दरअसल, ओबीसी के लिए काम करने वाले एक दल से जुड़े धर्मेंद्र कुशवाह को भोपाल के टीटीनगर थाना क्षेत्र के सहायक पुलिस कमिश्नर ने 107 का नोटिस जारी किया है। नोटिस में आज दस हजार रुपए का बॉन्ड भरने के लिए कुशवाह को बुलाया गया है। नोटिस में इस बात का भी उल्लेख है कि उन्होंने बिना अनुमति लिए लोगों को आमंत्रित किया है, जिससे भीड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होगी। इससे भोपाल शहर की शांति भंग होने की आशंका है।

सरकार ओबीसी नेताओं से डर रही: तन्खा

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार ओबीसी नेताओं से डर रही है। शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर अपनी बात रखने का सबको अधिकार है। सरकार जब अपने आपको ओबीसी हितैषी बताती है तो फिर 107 के नोटिस देकर शांतिपूर्ण कार्यक्रम को रोकना क्यों चाहती है। भाजपा ओबीसी आंदोलन की आवाज को दबाना चाहती है। उनकी तकलीफ़ समझने की कोशिश कीजिए। ओबीसी संगठन के शांतिपूर्ण कार्यक्रम पर नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शांति पूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दीजिए। नहीं तो भाजपा के कोई भी कार्यक्रम को पूरे देश में अनुमति देना बंद करिए।

ओबीसी वर्ग से क्यों डर रही सरकार: कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ओबीसी महासभा द्वारा अपनी जायज़ मांगों को लेकर 2 जनवरी को सीएम हाउस के घेराव के पूर्व निर्धारित शांतिपूर्ण कार्यक्रम के पहले शिवराज सरकार उनके दमन पर उतारू हो गई है। ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों के मुताबिक उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। नोटिस थमाए जा रहे हैं, थानों में बैठाया जा रहा है। पता नहीं शिवराज सरकार को ओबीसी वर्ग से इतना भय क्यों? न सरकार ओबीसी वर्ग का हित चाहती है और न उनकी सुनना।

वारंट जारी किया जाएगा

एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि आज धर्मेंद्र कुशवाह को बुलाया गया था। अभी तक वे उपस्थित नहीं हुए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। तिवारी ने कहा कि अगर वे उपस्थित नहीं होते हैं तो दूसरा नोटिस भेजा जाएगा और इसके बाद वारंट जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 124 नए केस मिले; इंदौर में सबसे ज्यादा मामले

संबंधित खबरें...

Back to top button