खेल

IPL 2021 : चेन्नई को हराकर प्वाॅइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स की टीम, देखें पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही दिल्ली चेन्नई को पीछे छोड़ते हुए प्वाॅइंट्स टेबल में नंबर एक पर आ गई है। इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 137 रनों की दरकार थी। छोटा स्कोर होने के बावजूद दिल्ली को चेन्नई के गेंदबाजों के सामने भारी मशक्कत करनी पड़ी। आखिर में दिल्ली के शिमरॉन हेटमायर ने डेथ ओवरों में 28 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।

प्वाॅइंट्स टेबल में नंबर एक पर दिल्ली

आईपीएल के 50वें मैच में चेन्नई को हराने के बाद दिल्ली के 20 प्वॉइंट्स हो गए हैं, वहीं 18 अंकों के साथ चेन्नई दूसरे स्थान पर खिसक गई है। दिल्ली ने इस सीजन में दोनों बार चेन्नई को हराया है।

 

टीम मैच जीत हार नेट रन रेट प्वॉइंट्स
दिल्ली 13 10 3 +0.526 20
चेन्नई 13 9 4 +0.739 18
आरसीबी 12 8 4 – 0.157 16
कोलकाता 13 6 7 + 0.294 12
पंजाब 13 5 8 – 0.241 10
आईपीएल प्वाॅइंट्स टेबल 2021

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button