ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : एयरपोर्ट के पास जैन मंदिर में चोरी, तीनों मूर्तियां ले गए साथ; CCTV में कैद हुई घटना

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि जैन मंदिर पर धावा बोल दिया। एयरपोर्ट रोड स्थित वर्धमान नगर के जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने तीन प्रतिमाएं और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। देखें VIDEO

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि वर्धमान नगर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात चोर ताला तोड़कर घुसे और वहां विराजमान मूर्तियां, अन्य सामान चुरा ले गए। आज सुबह लोग मंदिर में पूजा के लिए जब पहुंचे, तो मंदिर का ताला टूटा था और मंदिर में विराजमान मूर्तियां और अन्य सामान गायब मिले। घटना के बाद मंदिर प्रबंधन और समाज के लोग शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंचे।

जैन समाज के पर्युषण पर्व के चलते कल रात्रि 11 बजे तक लोगों ने मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे मंदिर बंद किया गया और सुबह मंदिर का ताला टूटा मिला।

ये भी पढ़ें- उमरिया में तेज रफ्तार का कहर… बेकाबू होकर कार पेड़ से टकराई, शहडोल के खनिज निरीक्षक सहित 5 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button