ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का होगा सर्वे

मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

भोपाल। दिल्ली की घटना के बाद से मप्र में भी कोचिंग संचालकों पर निगरानी रखी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जिले में ऐसे कोचिंग संस्थानों का पता किया जाए जो बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं। लोगों के लिए खतरा बने संस्थानों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में बेसमेंट क्षेत्र में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना दु:खद और दर्दनाक है।

इस घटना के प्रकाश में मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव नगरीय विकास नीरज मंडलोई ने बताया कि प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ें। उन्हें बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों, धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button