
नेपाल। पोखरा में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में अब तक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के हेड के मुताबिक, विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे का कारण पता लगाया जा सकेगा। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने इस ब्लैक बॉक्स को सिविल एविएशन विभाग को सौंप दिया है। वहीं, पोखरा के रहने वालों के अलावा अन्य सभी शव काठमांडू से ही परिजनों को सौंपें जाएंगे।
Nepal aircraft crash | The black box of the crashed plane found: Sher Bath Thakur, airport official Kathmandu to ANI
Visuals of the search and rescue operation at Pokhara. pic.twitter.com/Qqhz68Glym
— ANI (@ANI) January 16, 2023
5 भारतीय भी थे शामिल
प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की भी मौत हुई है। इनमें 4 यूपी के गाजीपुर जिले के कासिमाबाद के रहने वाले थे। इनका नाम अलवालपुर अफ्गां निवासी सोनू जायसवाल (उम्र-28 साल), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा (उम्र-23 साल) चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (उम्र- 28 साल) और धरवां गांव निवासी अभिषेक कुशवाहा (उम्र-23 साल) था। चारों मृतक दोस्त थे और एक साथ 3 दिन पहले नेपाल घूमने गए थे। वहीं, एक अन्य यात्री भी यूपी का है।
यति एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 दुर्घटनाग्रस्त
नेपाल में रविवार को यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स समेत कुल 72 लोग सवार थे। विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया। नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये हादसा पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुआ। अब तक 68 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों में 5 भारतीय शामिल हैं। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक
नेपाल विमान हादसे पर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। बता दें कि इस विमान में 53 नेपाली नागरिक सवार थे।
ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash: लैंडिंग से पहले FB पर LIVE था युवक, अचानक मची चीख-पुकार और क्रैश हो गया प्लेन; देखें VIDEO
मौसम नहीं तकनीकी खराबी हादसे की वजह
नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एक बयान सामने आया है। इसमें विमान हादसा मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से ये भी कहा गया है कि विमान के पायलट ने एटीसी से लैंडिंग के लिए परमिशन ले ली थी। पोखरा एटीसी की ओर से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था। सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थी, इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना हुई, ये बात नहीं कही जा सकती। वहीं पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash : नेपाल विमान हादसे में अब तक 68 शव बरामद, मौसम नहीं तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
हेल्पलाइन नंबर जारी
नेपाल में भारतीय दूतावास ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। काठमांडू के लिए हेल्पलाइन नंबर +977-9851107021 और पोखरा के लिए +977-9856037699 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा
नेपाल विमान हादसे को लेकर पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा की गई है। इस कमेटी में पूर्व नागरिक उड्डयन सचिव नागेन्द्र घिमिरे, हवाई उड़ान विज्ञ दीपक प्रसाद बांस्तोला, अवकाश प्राप्त सीनियर पायलट सुनिल थापा और हवाई मेन्टेनेन्स क्षेत्र के इन्जिनियर टेकराज जंग थापा रखा गया है।
ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash : लैंडिंग के बाद को-पायलट अंजू बन जातीं पायलट, 16 साल पहले प्लेन क्रैश में ही पति को खोया